Bareilly News: CM योगी ने दी चेतावनी, हम सबको सुरक्षा-सम्मान देंगे…लेकिन उपद्रव करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई होगी कि पीढ़ियां याद रखेंगी

Bareilly News: सीएम ने कहा कि पर्व और त्योहारों के समय माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है। मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रव करने का दुस्साहस किया, तो उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 07:40 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता
  • जुमे की नमाज के बाद कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश
  • पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल मार्च

श्रावस्ती: Bareilly News, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, “अराजकता स्वीकार्य नहीं है। हम सबको सम्मान देंगे, सबको सुरक्षा देंगे लेकिन अगर किसी ने सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस किया, निर्दोष नागरिकों पर हमला किया, तो उसकी कई पीढ़ियों के सामने ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनके लिए एक नजीर बन जाएगा।

सीएम ने कहा कि पर्व और त्योहारों के समय माहौल खराब करना स्वीकार्य नहीं है। मैं फिर कहूंगा कि अगर किसी ने सड़कों पर प्रदर्शन करके उपद्रव करने का दुस्साहस किया, तो उनको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने हर जाति, हर समुदाय के लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ने का काम किया है, कोई भेदभाव नहीं किया है।

Bareilly News, बरेली पुलिस ने कल आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लिए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद फ्लैग मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव भी किया था।

पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल मार्च

इधर कल बरेली में बवाल होने के बाद से ही पुलिस मुस्तैद है। उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। आज दिनांक डीएम अविनाश सिंह, बरेली और अनुराग आर्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा भारी पुलिस बल के साथ कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से बिहारीपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत गलियों में कुतुब खाना तथा कोतवाली पैदल मार्च किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक (यातायात), अपर जिलाधिकारी (नगर), सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

read more:  Raghavi Kumari video: ऑन कैमरा विधायक राजा भैया की बेटी ने पिता पर लगाए कई गंभीर आरोप, बोली- मां पर दर्ज कराए जा रहे फर्जी मुकदमे, सरकार पर भी साधा निशाना 

जुमे की नमाज के बाद कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश

‘आई लव मोहम्मद’ विरोध प्रदर्शन पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा, “कल जुमे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की थी। पुलिस प्रशासन की सतर्कता और तत्परता के कारण डेढ़ घंटे के अंदर स्थिति पर काबू पा लिया गया। कल शाम से लेकर आज तक पूरे जिले में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है…”

मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता

वहीं बरेली में हुई हिंसा पर बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा, “स्थिति सामान्य है… 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। अब तक 39 लोगों की पहचान की गई है और मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लोगों को इकट्ठा करने और योजना को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। प्रदर्शनकारियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और पत्थर बरामद किए गए हैं।पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई और पथराव भी किया गया। 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आगे की जांच जारी है।

read more: Tikamgarh News: शादी के एक सप्ताह बाद दुल्हन ने किया ये कांड, जानकर दूल्हे के उड़े होश, अब पुलिस में लगाई मदद की ​गुहार