शाहजहांपुर में रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर मगरमच्छ की मौत

शाहजहांपुर में रेल लाइन पर ट्रेन की चपेट में आकर मगरमच्छ की मौत

  •  
  • Publish Date - August 13, 2024 / 02:40 PM IST,
    Updated On - August 13, 2024 / 02:40 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) शाहजहांपुर जिले में मंगलवार को रेलवे लाइन पर आ जाने के कारण एक मगरमच्छ की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी। वन विभाग के एक अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

वन विभाग के उप रेंजर अजय सिंह राणा ने बताया कि आज सुबह रौजा रेलवे स्टेशन के पास किसी ट्रेन से एक मगरमच्छ की कट कर मौत हो गयी। पटरी पर मगरमच्छ दो टुकड़ों में कटा हुआ पाया गया।

उन्होंने बताया कि मादा मगरमच्छ तीन फुट लंबा है और इसकी अनुमानित आयु डेढ़ वर्ष के आसपास है।

ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से इस क्षेत्र में एक मगरमच्छ देखा जा रहा था। वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया परंतु वह उसे पकड़ नहीं सके।

वन विभाग मृत मगरमच्छ का पोस्टमार्टम करा रहा है।

भाषा सं आनन्द मनीषा

मनीषा