हाथरस (उप्र), नौ सितंबर (भाषा) हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम अनुसूचित जाति (दलित) के एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार दलित पशु मित्र की चाकू मार हत्या किए जाने को लेकर आसपास और दूरदराज के दलित समाज के लोग चंदपा कोतवाली पहुंचे और कोतवाली के सामने अलीगढ़-आगरा राजमार्ग पर जाम लगाया। इस दौरान उनकी पुलिस से भी नोकझोंक हुई। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह, एडीएम बसंत अग्रवाल आदि अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद है।
पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर निवासी विनय कुमार (48) पशु चिकित्सा विभाग में पशु मित्र थे। मंगलवार की शाम वह अपने प्लॉट पर जा रहे थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान उनकी चाकू मार कर हत्या कर दी गई। विनय कुमार को चाकू मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। परिजन घायल विनय को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
विनय कुमार के भाई गीतेश कुमार ने बताया कि विनय कुमार अपने प्लॉट पर पशुओं को देखने गए थे, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और सीने में चाकू घोंप दिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गांव अर्जुनपुर में एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या का मामला संज्ञान में आया है। एसपी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि