Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, देर रात मची अफरा-तफरी, सामने आया आगजनी का वीडियो

Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, देर रात मची अफरा-तफरी, सामने आया आगजनी का वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 10:41 AM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 10:41 AM IST

Fire in Premanand Ji Maharaj Flat: संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग, देर रात मची अफरा-तफरी, सामने आया आगजनी का वीडियो / Image: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रेमानंद जी महाराज अब इस फ्लैट में लगी आग
  • फ्लैट के शीशे तोड़े और समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया
  • आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताई जा रही

This browser does not support the video element.

पवन शर्मा, मथुरा: Fire in Premanand Ji Maharaj Flat वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट के उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उनके श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हालांकि आग लगने के दौरान प्रेमानंद महाराज फ्लैट में मौजूद नहीं थे। सूचना मिलने से मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम फ्लैट के शीशे तोड़कर आग पर काबू पाया।

प्रेमानंद जी महाराज के फ्लैट में लगी आग

Fire in Premanand Ji Maharaj Flat मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की है जब श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। बताया गया कि प्रेमानंद जी महाराज कुछ समय पूर्व तक यहां निवास करते थे लेकिन प्रेमानंद जी महाराज अब केलीकुंज स्थित आश्रम में निवास करते हैं। वहीं, आग की सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ आ गई थी।

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

हालांकि आगजनी की घटना से किसी प्रकार की जनहानि या बड़े नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस के अनुसार, आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया गया। लेकिन आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चिंता व्यक्त कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें

प्रेमानंद जी महाराज के किस फ्लैट में आग लगी?

आग वृंदावन के श्रीकृष्ण शरणम स्थित फ्लैट नंबर 212 में लगी, जहां महाराज जी पहले निवास किया करते थे।

क्या आग लगने के समय प्रेमानंद जी महाराज वहां मौजूद थे?

नहीं, प्रेमानंद जी महाराज अब केलीकुंज स्थित आश्रम में रहते हैं। हादसे के समय फ्लैट खाली था।

आग लगने का मुख्य कारण क्या बताया जा रहा है?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से फ्लैट में आग भड़की थी।

इस घटना में कितना नुकसान हुआ है?

प्रशासन के अनुसार, कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग बुझा दी, जिससे बड़ा आर्थिक नुकसान भी टल गया।

क्या इस मामले की पुलिस जांच कर रही है?

जी हां, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके का मुआयना किया है और सुरक्षा मानकों की जांच की जा रही है।

ताजा खबर