Model Chai Wali Video Viral: आधी रात मॉडल चाय वाली के साथ पुलिस ने किया ऐसा काम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Model Chai Wali Video Viral: आधी रात मॉडल चाय वाली के साथ पुलिस ने किया ऐसा काम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 07:04 PM IST

Model Chai Wali Video Viral | Photo Credit: Facebook Screengrab

HIGHLIGHTS
  • एक महिला पुलिसकर्मी सिमरन गुप्ता को कपड़ों से पकड़कर खींचती नजर आ रही हैं।
  • सिमरन दुकान में थीं, पुलिस पहुंची और दोनों में कहासुनी के बाद मामला बढ़ा।
  • वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए।

लखनऊ: Model Chai Wali Video Viral उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पुलिस और एक चाय वाली सिमरन गुप्ता के बीच विवाद हो गया। सिमरन ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ​जिसमें एक महिला सिपाही मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता का कपड़े खींचते हुए नजर आ रही है। वीडियो में यह भी साफ नजर आ रहा है कि सिमरन गुप्ता इसका जमकर विरोध कर रही है।

Read More: Bhilai Liquor Shop Protest: शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, 7 दिन की मोहलत, नहीं हटे तो…

Model Chai Wali Video Viral मिली जानकारी के अनुसार, घटना इंजीनियरिंग कॉलेज के पास की है। दरअसल, यहां एक मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता चाय की दुकान लगाती है। उन्होंने अपने दुकान का नाम मॉडल चाय वाली के नाम से शुरू किया है। बताया जा रहा है कि सिमरन गुप्ता गोरखपुर की रहने वाली है। कुछ समय गोरखपुर में रहने के बाद वो राजधानी लखनऊ आ गई और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर स्टॉल शुरू किया। देखते ही देखते वो राजधानी में काफी फेमस हो गई।

Read More: Bhopal Accident News: राजधानी में भीषण सड़क हादसा! तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई, पार्टी से लौटते वक्त दो सगी बहनों की मौत, तीन घायल

इस बीच रविवार की रात सिमरन अपने दुकान में मौजूद थी और इसी वक्त पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस से सिमरन की कुछ बात हुई। अचानक दोनों में काफी नोकझोंक होने लगी। इसके बाद एक महिला पुलिसकर्मी सिमरन को कपड़े के साथ पकड़कर खींचा। महिला पुलिसकर्मी ने सिमरन के साथ दुर्व्यवहार किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसा लग रहा है कि पुलिस सिमरन को अपने साथ ले जाने की कोशिश कर रही है। दूर खड़ी कार से किसी ने इसका वीडियो बना लिया और कुछ ही देर में यह वायरल हो गया।

मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता और "पुलिस विवाद" किस वजह से हुआ?

सिमरन गुप्ता का कहना है कि वे अपनी दुकान पर थीं जब पुलिस ने देर रात दुकान खुली होने पर जबरन हस्तक्षेप किया, जिससे विवाद हुआ।

वायरल वीडियो में क्या दिख रहा है "पुलिस विवाद" को लेकर?

वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी सिमरन गुप्ता को कपड़े से पकड़कर खींचती नजर आ रही है, जबकि सिमरन इसका विरोध कर रही हैं।

"पुलिस विवाद" में पुलिस का पक्ष क्या है?

पुलिस का कहना है कि दुकान रात 12 बजे के बाद खुली थी, और कई बार चेतावनी देने के बावजूद नहीं बंद की गई, इसलिए कार्रवाई की गई।