बुलडोजर चलवाना पड़ गया महंगा, कार्रवाई होने पर नौकरी से हाथ धो बैठे SDM….

Action against SDM: कारोबारी ने लगाया आरोप, मुरादाबाद कलेक्टर ने की कार्रवाई, बुलडोजर चलाने वाले एसडीएम हुए सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 08:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

moradabad sdm

उत्तरप्रदेश। Action against SDM: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले के बिलारी में रहने वाले एक कारोबारी ने आरोप लगाया है कि फर्नीचर का बकाया मांगने पर SDM ने उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया। कारोबारी ने बताया कि फर्नीचर की राशी दो लाख 67 हजार रुपये थी, जिसे मांगने पर उप-जिलाधिकारी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया है।

READ MORE: रेड सिग्नल तोड़ने वालों को रोकेगी करीना कपूर! ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने निकाला ये उपाय

मामले की शिकायत मिलने पर मुरादाबाद के मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने इस संदर्भ में आज पीटीआई-भाषा से कहा कि, मेरे पास 11 जुलाई को शिकायत आई थी और इसमें मैंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि घटना की जांच करके मुझे सूचित करें। जिलाधिकारी को यह भी स्पष्ट किया गया है कि जांच एडीएम स्तर के अधिकारी से कराया जाए। उन्होंने बताया कि, ‘‘मैंने एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी थी और आज-कल में रिपोर्ट मिल जाएगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।’’

इस बीच शनिवार देर शाम एडीएम प्रशासन ने अपनी जांच रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी। मंडलायुक्त ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, ‘‘रिपोर्ट पढ़ने के बाद इस संबंध में कोई टिप्पणी कर सकूंगा।’’ उन्होंने इसकी पुष्टि की है कि जिलाधिकारी मुरादाबाद ने घनश्याम वर्मा को एसडीएम बिलारी के पद से हटाकर उन्हें जिला मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया है।

और भी है बड़ी खबरें…