बहराइच में अज्ञात युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

बहराइच में अज्ञात युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

  •  
  • Publish Date - October 13, 2023 / 12:39 PM IST,
    Updated On - October 13, 2023 / 12:39 PM IST

बहराइच (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) गोंडा-बहराइच मार्ग पर पयागपुर थाना अंतर्गत मलावां गांव के निकट झाड़ियों में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि राहगीरों ने बृहस्पतिवार को शव झाड़ियों में पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि मृत युवती की अभी पहचान नहीं हो पायी है, लेकिन तस्वीरें पड़ोसी जनपदों व जिले के पुलिस थानों के व्हाट्सऐप समूहों व अन्य माध्यमों से भेजकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठनों व जनप्रतिनिधियों से भी शव की पहचान हेतु सहायता मांगी गयी है।

पयागपुर थाना प्रभारी कमलशंकर चतुर्वेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि युवती की बाईं आंख के नीचे व गाल पर चोट और खरोंच के निशान हैं और गले पर फंदे का निशान देखने से रस्सी से गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम ने जांच करके सबूत इकट्ठा किए हैं।

उन्होंने बताया कि अज्ञात शव होने के कारण नियमतः 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का आकलन हो सकेगा।

भाषा सं जफर मनीषा अमित

अमित