बांदा, 14 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार रात को अज्ञात हमलावरों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि असोथर थाना क्षेत्र के टीकर गांव स्थित एक खेत से बुधवार सुबह शव को बरामद किया गया।
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनूप कुमार सिंह ने बताया कि किसान सुमेर सिंह (50) का शव अरहर के खेत से बरामद किया गया और ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या धारदार हथियार से की गयी है।
उन्होंने बताया कि सुमेर सिंह प्रतिदिन की तरह मंगलवार रात को खेत में लगे अपने ट्यूबवेल (नलकूप) पर सोने गए थे और सुबह जब वह घर नहीं लौटे, तब परिजनों ने उनकी खोजबीन की और शव को खेत में पड़ा हुआ पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र