20 killed, five seriously injured in Ecuador prison riots

जेल में दंगा.. बंदूकों और चाकुओं से लैस गिरोहों के बीच भीषण संघर्ष, 20 की मौत

20 man killed Riots in Prison : जेल में बंदूकों और चाकुओं से लैस गिरोहों के बीच संघर्ष में 20 लोगों की मौत हो गई

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : April 5, 2022/1:13 am IST

क्विटो। 20 man killed Riots in Prison :  इक्वाडोर के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जेल में बंदूकों और चाकुओं से लैस गिरोहों के बीच संघर्ष में 20 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने घोषणा की कि अधिकारियों ने जेल पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  समर्पण निधि अभियान को सहयोग नहीं करने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन मोड पर BJP, जिला अध्यक्षों से मांगी रिपोर्ट

देश के गृह मंत्री पेट्रीसियो कैरिलो ने बताया कि राजधानी से करीब 310 किलोमीटर दक्षिण में स्थित तुरी में रविवार को हुई झड़प के दौरान पांच लोगों की हत्या कर दी गई, छह को फंदे से लटका दिया गया और एक को जहर दे दिया गया। कम से कम पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें: सरकारी खजाने में आया भरपूर राजस्व, कोरोना काल के मुकाबले राजस्व आय में 17.13 % की हुई वृद्धि

‘रेडियो डेमोक्रेसी’ से बात करते हुए कैरिलो ने दंगे को राजनीति से जुड़ी ‘‘आपराधिक अर्थव्यवस्था’’ संबंधित बताया। पुलिस कमांडर जनरल कार्लोस कैबरेरा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अधिकारी जेल के हर ब्लॉक की तलाशी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  योगी की राह पर निकल पड़े हैं शिवराज, शुरू किया गुंडे बदमाशों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने पिछले महीने कहा था कि 2020 में इक्वाडोर की जेलों में टकराव में कम से कम 316 कैदी मारे गए, जिनमें से 119 सितंबर के दंगों में मारे गए।

यह भी पढ़ें: महंगी जमीन ने लगाया विकास पर ब्रेक, BJP सरकार को जिम्मेदार रही Congress