बांग्लादेश में भूस्खलन से 42 लोगों की मौत, ढ़ाका समेत कई शहरों में बाढ़

बांग्लादेश में भूस्खलन से 42 लोगों की मौत, ढ़ाका समेत कई शहरों में बाढ़

  •  
  • Publish Date - June 13, 2017 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

 

बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से कम से कम 42 लोगों की मौत की है। अधिकारियों मुताबिक बंगाल की खाड़ी में दबाव की स्थिति के कारण पूरे देश में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे ढाका और चटगांव शहरों में बाढ़ आ गई।

ढाका टिब्यून ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि रंगामती में 25 चटगांव में 11 और बंदरबन में 6 लोगों की मौत हो गई, भूस्खलन में लोगों की मौत होने की और घटनाओं को रोकने के लिए चटगांव जिला प्रशासन ने दो टीमें तैयार की है जिनका नेतृत्व दो कार्यकारी मजिस्टेट करेंगे, वे जोखिम भरे स्थानों पर रह रहे लोगों को वहां से निकालेंगे।