Publish Date - September 1, 2025 / 11:36 AM IST,
Updated On - September 1, 2025 / 11:40 AM IST
Today News And Live Update 1 September 2025 | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप ने तबाही मचाई है।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है।
भूकंप से अब तक 509 लोगों की मौत हो गई है।
नई दिल्ली: Afghanistan Earthquake Update: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप ने तबाही मचाई है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई है। अचानक आए इस भूकंप के कारन जमकर तबाही मची है। अफगानिस्तान में आए भूकंप का असर भारत के कई हिस्सों, खासकर दिल्ली-एनसीआर में भी महसूस किए गए। साथ ही पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Afghanistan Earthquake Update: मिली जानकारी के अनुसार, यह भूकंप अफगानिस्तान में पाकिस्तान बॉर्डर के करीब आया और इससे नंगरहार और कुनार प्रांत में जमकर तबाही मची है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह आए इस भूकंप से अब तक 509 लोगों की मौत हो गई है। भूकंप की वजह से सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं। वहीं स्थानीय प्रशासन ने लोगों की मदद के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
Afghanistan Earthquake Update: यूएस भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप जलालाबाद शहर से करीब 17 मील की दूरी पर आया। वहीं जलालाबाद की बात करें तो यहां की आबादी करीब दो लाख है। यह राजधानी काबुल से 100 मील की दूरी पर है। जलालाबाद बुरी तरह प्रभावित हुआ है।