Muhammadu Buhari Passed Away/Image Credit: @atiku X Handle
नई दिल्ली: Muhammadu Buhari Passed Away: नाइजीरिया के पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी का निधन हो गया। पूर्व राष्ट्रपति बुहारी ने 82 साल की उम्र में लंदन के एक क्लिनिक में अंतिम सांस ली। उनके प्रेस सचिव के हवाले से बताया गया कि, निधन से पहले, वह लंदन में इलाज करा रहे थे। नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला टीनुबू के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि, ” पूर्व राष्ट्रपति बुहारी का आज लंदन में लगभग 4:30 बजे (1530 GMT) लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया।”
Muhammadu Buhari Passed Away: आपको बता दें कि, मुहम्मद बुहारी दो बार सैन्य प्रमुख और लोकतांत्रिक राष्ट्रपति के रूप में नाइजीरिया का नेतृत्व कर चुके हैं । 2015 में निर्वाचित होने के बाद बुहारी किसी मौजूदा राष्ट्रपति को हराने वाले पहले राष्ट्रपति थे।
मिली जानकारी के अनुसार, मुहम्मद बुहारी ने 2015 में पहली बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इससे पहले तीन बार उनके हाथ निराशा लगी थी। बुहारी 2015 में किसी मौजूदा राष्ट्रपति को हराने वाले देश के पहले विपक्षी उम्मीदवार बने थे। इसके बाद 2019 में उन्हें चार साल के एक और कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया।