मैं न ‘भारत विरोधी’ हूं न ‘अमेरिका विरोधी’, इस सवाल के जवाब में इमरान खान ने कही ये बात

I am not 'anti-India' or 'anti-US': Imran Khan : विवाद से जुड़े सवाल के जवाब में खान ने कहा कि वह किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं हैं।

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 12:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को दावा किया कि वह ‘‘भारत विरोधी या अमेरिका विरोधी’’ या किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं हैं तथा वह सभी देशों के साथ आपसी सम्मान पर आधारित अच्छे संबंध चाहते हैं।

यह भी पढ़ें:  समर्पण निधि अभियान को सहयोग नहीं करने वाले नेताओं के खिलाफ एक्शन मोड पर BJP, जिला अध्यक्षों से मांगी रिपोर्ट

खान ने टेलीविजन पर प्रसारित एक जन संवाद कार्यक्रम में कहा कि नेशनल असेंबली भंग होने के बाद चुनाव की तैयारी करने के बजाय उच्चतम न्यायालय की ओर देखने की संयुक्त विपक्ष की रणनीति इस बात का संकेत है कि वह ‘‘जनता की प्रतिक्रिया से डरता है।’’

यह भी पढ़ें: सरकारी खजाने में आया भरपूर राजस्व, कोरोना काल के मुकाबले राजस्व आय में 17.13 % की हुई वृद्धि

किसी कथित विदेशी पत्र को लेकर विवाद से जुड़े सवाल के जवाब में खान ने कहा कि वह किसी अन्य देश के खिलाफ नहीं हैं। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने खान के हवाले से कहा, ‘‘मैं किसी देश के खिलाफ नहीं हूं। मैं भारत विरोधी या अमेरिका विरोधी नहीं हूं, लेकिन हम नीतियों के खिलाफ हो सकते हैं। मैं उनसे दोस्ती चाहता हूं और सम्मान की भावना होनी चाहिए।’’

यह भी पढ़ें:  योगी की राह पर निकल पड़े हैं शिवराज, शुरू किया गुंडे बदमाशों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाना

उन्होंने कहा कि वह उन देशों के खिलाफ हैं जो अन्य संप्रभु देशों का अनादर करते हैं और केवल आदेश जारी करते हैं। नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष कासिम सूरी ने रविवार को प्रधानमंत्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। उसके बाद राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने खान की सिफारिश पर निचले सदन को भंग कर दिया था। पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने नेशनल असेंबली के उपाध्यक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने और उसके बाद संसद को भंग करने के मामले में सुनवाई सोमवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दी। न्यायालय ने इस हाई प्रोफाइल मामले में ‘‘उचित आदेश’’ देने की बात कही।

यह भी पढ़ें: महंगी जमीन ने लगाया विकास पर ब्रेक, BJP सरकार को जिम्मेदार रही Congress