कोविड-19 : बांग्लादेश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू

कोविड-19 : बांग्लादेश में देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 01:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

ढाका, सात फरवरी (भाषा) बांग्लादेश में रविवार को देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ और पहले दिन सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों तथा स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीका लगवाया।

‘ढाका ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि स्वास्थ्य सेवाएं महानिदेशालय में डिजिटल कार्यक्रम के दौरान अभियान की शुरुआत करने वाले स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मालेक ने लोगों से अपील की कि टीका के खिलाफ दुष्प्रचार नहीं करें। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षित है और इसका स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है।

खबर में बताया गया कि सांसदों, प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने टीके की पहली खुराक लगवाई।

बहरहाल, देश में टीका लगवाने वालों में ज्यादा उत्साह नहीं देखा गया।

भारत ने बांग्लादेश को 21 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा उत्पादित कोविशील्ड टीके की 20 लाख खुराकें उपहार के तौर पर दी थीं।

वहीं, बांग्लादेश सरकार द्वारा खरीदी गई कोविशील्ड की 50 लाख खुराक 25 जनवरी को ढाका पहुंची।

भाषा नीरज नीरज सुभाष

सुभाष