नई दिल्ली : Mass layoffs in McDonald’s : दुनिया के कई देशों में मंदी का असर देखने को मिल रहा है। कई देशों में बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही है। ऐसे में एक और बड़ी खबर निकलकर आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद आपको भी झटका लग सकता है। इस खबर के अनुसार दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट-फ़ूड चेन में से एक कंपनी ने अपने ऑफिस अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।
Mass layoffs in McDonald’s : दरअसल, दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट-फूड चेन में से एक McDonald’s इस सप्ताह अमेरिका में अपने सभी ऑफिस को अस्थायी रूप से बंद कर देगी। कंपनी अपने कॉर्पोरेट कर्मचारियों को छंटनी के नए दौर के बारे में सूचित करने की तैयारी कर रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जानकारी दी है। कंपनी ने अपने अमेरिकी कर्मचारियों को सोमवार से बुधवार तक घर से काम शुरू करने के लिए पिछले हफ्ते एक मेल भेजा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि मैकडॉनल्ड्स ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि वह छंटनी के बारे में वर्चुअली खबर पहुंचा सके. यह स्पष्ट नहीं है कि कितने कर्मचारियों को निकाल दिया जाएगा।
Mass layoffs in McDonald’s : McDonald’s ने कथित तौर पर मेल में लिखा है, ‘3 अप्रैल के सप्ताह के दौरान, हम पूरे संगठन में भूमिकाओं और कर्मचारियों के स्तर से संबंधित प्रमुख निर्णयों के बारे में आपको सूचित करेंगे।’ कर्मचारियों को इस सप्ताह होने वाली सभी व्यक्तिगत बैठकों को रद्द करने के लिए भी कहा गया है।
यह भी पढ़ें : बादलों ने डाला डेरा, कई जिलों में बारिश के आसार, 10 अप्रैल तक ऐसा रहेगा मौसम
Mass layoffs in McDonald’s : फास्ट-फूड चेन McDonald’s ने जनवरी में ही छटनी के संकेत देते हुए कहा था कि, वह एक अपेडेटिड बिजनेस रणनीति के हिस्से के रूप में कॉर्पोरेट कर्मचारियों के स्तर की समीक्षा करेगी, जिससे कुछ क्षेत्रों में छंटनी हो सकती है और अन्य में विस्तार हो सकता है। बुधवार तक छंटनी की घोषणा होने की उम्मीद है।