अमेरिका: उत्तरी डकोटा के ग्रामीण शहर खराब मौसम के कारण तीन लोगों की मौत

अमेरिका: उत्तरी डकोटा के ग्रामीण शहर खराब मौसम के कारण तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 09:31 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 09:31 PM IST

एंडरलिन, 21 जून (एपी) अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में तेज हवाएं चलने के कारण एक हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचा तथा उत्तरी डकोटा में तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

कैस काउंटी के शेरिफ जेसी जहनेर ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उत्तरी डकोटा के एंडरलिन शहर में दो अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार देर रात दो पुरुषों और एक महिला की मौत हो गई। एंडरलिन, फार्गो से लगभग 92 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है।

उत्तरी डकोटा में लगभग 24,000 लोगों को बिना बिजली के रहने पड रहा है।

मिनेसोटा के स्थानीय इलाकों में भी तेज़ हवाएं चलीं।

उत्तरी डकोटा के ग्रैंड फोर्क्स में राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बताया कि बेमिडजी क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर रात भर 106 मील प्रति घंटे (171 किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ़्तार से हवाएं चलीं।

बेल्ट्रामी काउंटी आपातकालीन प्रबंधन ने कहा कि बेमिडजी क्षेत्र में ‘‘व्यापक क्षति’’ हुई है और बिजली की कई लाइनें भी टूट गई हैं।

एजेंसी ने शनिवार की सुबह सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘कृपया आपातकालीन स्थिति को छोड़कर यात्रा न करें। कई सड़कें अवरुद्ध हैं और कई सारी बिजली

लाइनें क्षतिग्रस्त हुई हैं। संरचना को भी काफी नुकसान पहुंचा है…’’

एपी प्रीति माधव

माधव