इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक यूनिवर्सिटी ने छात्र-छात्राओं के लिए अजीब फरमान जारी किया है। बाहरिया यूनिवर्सिटी के इस फरमान के मुताबिक, छात्र-छात्राओं को कैंपस में रहने के दौरान आपस में 6 इंच की दूरी बनाए रखना है। इस फरमान जारी होते ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस फरमान की जमकर आलोचना हो रही है।
यूनिवर्सिटी के इस फरमान ने कहा गया है कि ‘यूनिवर्सिटी कैंपस में रहते हुए छात्र और छात्राएं एक–दूसरे से 6 इंच की दूरी बनाए रखें’। इस नियम का उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस यूनिवर्सिटी के कैंपस कराची, लाहौर और इस्लामाबाद में हैं जहां यह नियम लागू होगा।
यह भी पढ़ें : केरल से इस राज्य में पहुंचा निपाह वायरस, दो पीड़ित मिले
आलोचनाओं के बाद विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने नियम के बचाव में कहा कि, ‘छह इंच दूरी कोई वास्तविक पैमाना नहीं है। इसका मतलब महज छात्र-छात्राओं के बीच पर्सनल स्पेस को कायम रखना है’। इस फरमान के विरोध में ऑल पाकिस्तान यूनिवर्सिटीज अकेडमिक स्टाफ एसोसिएशन फेडरेशन (FAPUASA) ने विवि प्रशासन को पत्र लिखा है। फेडरेशन ने विवि प्रशासन को लिखे पत्र में कहा है कि को इस नियम को वापस लिया जाना चाहिए।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ मॉर्डन लैंग्वेजेज के ताहिर मलिक ने इस मामले में कहा कि ‘6 इंच की दूरी बनाना मेरी समझ से बाहर है। यूनिवर्सिटी कैसे छह इंच की दूरी नापेगा’। हालांकि विरोध होने के बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन इस नियम को वापस लेने को तैयार नहीं दिख रहा।
’वेब डेस्क, IBC24