(सज्जाद हुसैन)
इस्लामाबाद, 12 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के कानून एवं न्याय राज्य मंत्री बैरिस्टर अकील मलिक ने चेतावनी दी है कि यदि सोशल मीडिया मंच अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं करते, तो सरकार उन पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकती है।
‘डॉन’ अखबार की एक खबर के अनुसार मलिक ने यह टिप्पणी बृहस्पतिवार को की।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ को फरवरी 2024 में आम चुनाव के लगभग 10 दिन बाद ‘ब्लॉक’ कर दिया गया था। पाकिस्तान में लगभग 45 लाख लोग इस मंच का उपयोग करते हैं।
‘डॉन न्यूज’ के एक कार्यक्रम में, मलिक ने जेल में बंद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) संस्थापक इमरान खान के ‘एक्स’ खाते पर संभावित प्रतिबंध के सवाल पर कहा, “जांच जारी है।”
उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘एक्स’ से संपर्क किया है, लेकिन अन्य सोशल मीडिया मंचों की तुलना में इसने सबसे कम सहयोग दिखाया है।
‘एक्स’ की आलोचना करते हुए मंत्री ने कहा कि मंच को दोहरे मापदंड नहीं अपनाने चाहिए।
मलिक ने कहा, “फलस्तीन से संबंधित पोस्ट 24 घंटे में हटा दिए जाते हैं और अकाउंट ब्लॉक कर दिए जाते हैं। यहां हम आतंकवाद से जुड़े मामलों की बात कर रहे हैं।”
बैरिस्टर मलिक ने बताया कि सरकार ने फिर से संपर्क किया है और चेतावनी दी है कि जो मंच सहयोग या समन्वय नहीं करेंगे, उन पर ब्राजील की तर्ज पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
इससे पहले, चार अक्टूबर को भी मंत्री ने कहा था कि इमरान खान के ‘एक्स’ खाते से संबंधित जांच जारी है और सोशल मीडिया मंच से संपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने कहा था कि खाते को ब्लॉक करने की किसी भी संभावना के बारे में तभी बताया जाएगा, जब संबंधित सबूत सामने आएंगे।
भाषा खारी जोहेब
जोहेब
जोहेब