ईरान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

ईरान के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 08:59 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 08:59 PM IST

दुबई, 17 फरवरी (एपी) ईरान में प्रदर्शनकारियों ने कई शहरों की सड़कों पर रातभर मार्च किया। शुक्रवार को कथित वीडियो में लोगों को प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

विरोध प्रदर्शनों से संबंधित आरोपों को लेकर ईरान में दो लोगों को फांसी दिए जाने के 40 दिन बाद हुए प्रदर्शनों से देश में जारी आक्रोश का पता चलता है।

ईरान में 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में 22 वर्षीय महसा अमीनी की मौत के बाद से देश में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। महसा को हिजाब नियमों का सही तरीके से पालन नहीं करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

ईरान में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीडियो में देखा जा सकता है कि ईरान की राजधानी तेहरान के साथ-साथ खुजेस्तान प्रांत के अरक, इस्फहान, इजेह और कारज शहरों में प्रदर्शन हुए।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ वीडियो को तुरंत सत्यापित नहीं कर सका है।

‘हेंगाव ऑर्गनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स’ द्वारा साझा किए गए ऑनलाइन वीडियो में ईरान के पश्चिमी कुर्द क्षेत्रों में, सनंदाज में लोगों को सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।

एपी

देवेंद्र माधव

माधव