आइंस्टीन से ज्यादा है ‘राहुल’ का आईक्यू

आइंस्टीन से ज्यादा है 'राहुल' का आईक्यू

  •  
  • Publish Date - August 17, 2017 / 07:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

राहुल ने ब्रिटेन के एक टीवी शो ‘चाइल्ड जीनियस’ में पूछे गए 14 सवालों के सभी जवाब सहीं-सहीं दिए हैं. शो में हिस्सा लेने के बाद राहुल रातों-रात स्टार बन गए हैं. आपको बता दें 12 साल के उम्र का राहुल भारतीय मूल का है  राहुल का आएईक्यू लेवल 164 है जो कि अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है। इसके साथ ही राहुल दुनिया के सबसे पुराने हाई आईक्यू सोसाइटी ‘मेन्सा क्लब’ का मेंबर बनने के भी योग्य हो गए। 

चाइल्ड जीनियस के इस सीजन में 08 से 12 साल के कुल 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। एक हफ्ते तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के बाद किसी एक प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। सीमित समय के इस खेल में राहुल ने 15 में से 14 सवालों के सही-सही जवाब दिए लेकिन समय की कमी की वजह से राहुल के सामने 15वां सवाल पूछा ही नहीं जा सका।