पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमले की कोशिश नाकाम, दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 12:29 PM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 12:29 PM IST

पेशावर, 30 जून (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस ने एक बड़े आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम करते हुए दो संदिग्ध आतंकवादियों को ढेर कर दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने पेशावर शहर के उर्मर पयान इलाके में रात भर खुफिया जानकारी के आधार पर शुरू किए गए अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया। यह इलाका कभी सबसे बड़े अफगान शरणार्थी शिविरों में से एक था।

सीटीडी के अनुसार, मारे गए दोनों संदिग्ध आतंकवादी एक संवेदनशील स्थान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, एक आत्मघाती जैकेट, एक एसएमजी राइफल, एक पिस्तौल और कई गोलियां बरामद की गईं।

भाषा योगेश मनीषा

मनीषा