पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों ने टीटीपी के तीन आतंकवादियों को मार गिराया

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों ने टीटीपी के तीन आतंकवादियों को मार गिराया

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 03:05 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 03:05 PM IST

पेशावर, 14 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित एक अभियान में प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक बाजौर जिले में पाक-अफगान सीमा के निकटवर्ती क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद यह अभियान चलाया गया।

ये आतंकवादी सुरक्षाबलों, पुलिस पर हमले और विस्फोट जैसी कई विध्वंसक गतिविधियों में शामिल थे। अभियान के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष