ज्यूरिख, 21 जनवरी (एपी) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में शामिल होने के लिए स्विट्जरलैंड पहुंचे।
हालांकि ट्रंप की उड़ान में विलंब हुआ क्योंकि उनके विमान में मामूली तकनीकी समस्या के कारण दूसरे विमान में सवार होने के लिए उन्हें वाशिंगटन लौटना पड़ा था।
व्हाइट हाउस ने कहा कि देर से पहुंचने से स्विस आल्प्स में आयोजित होने वाले मंच पर उनके निर्धारित भाषण में कोई देरी नहीं होगी।
ट्रंप का भाषण घरेलू नीति पर केंद्रित रहने वाला है। लेकिन इसमें ग्रीनलैंड मुद्दे के साथ-साथ वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हाल में सत्ता से बेदखल करने वाले अमेरिकी सैन्य अभियान का भी जिक्र हो सकता है।
भाषण के दौरान ट्रंप के विदेश नीति पर अधिक जोर देने की योजना है।
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है, जिन्होंने ‘एयर फोर्स वन’ में पत्रकारों से बात की और उन योजनाओं पर चर्चा की जिन्हें अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
ट्रंप विदेशी नेताओं के साथ लगभग पांच द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे, हालांकि इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई है।
ट्रंप दावोस में अंतरराष्ट्रीय मंच पर डेनमार्क और सात अन्य सहयोगी देशों पर भारी अमेरिकी आयात कर लगाने की धमकी देने के बाद आ रहे हैं।
ट्रंप ने कहा कि शुल्क अगले महीने से 10 प्रतिशत से शुरू होंगे और जून में बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएंगे। ये दरें इतनी अधिक होंगी कि लागत में वृद्धि होगी और विकास धीमा होगा, जिससे जीवन यापन की उच्च लागत को कम करने संबंधी ट्रंप के प्रयासों को संभावित रूप से नुकसान पहुंच सकता है।
इस बीच, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने चेतावनी दी कि अगर ट्रंप टैरिफ के साथ आगे बढ़ते हैं, तो आयोग की प्रतिक्रिया ‘‘अडिग, एकीकृत और उसी के अनुरूप’’ होगी।
एपी
देवेंद्र नरेश
नरेश