Minor Forest में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन
Minor Forest में निकली बंपर भर्ती, स्नातक पास युवा कर सकेंगे आवेदन! Minor Forest Bharti 2022: Bumper Recruitment for Young Professionals
UPHESC Professor LIC Recruitment posts2022
रायपुर: Minor Forest Bharti 2022 नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ में यंग प्रोफेशनल के पद पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों को 30 मई तक आवेदन करना होगा।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Minor Forest Bharti 2022 छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एग्रीकल्चर में स्नातक तय की गई है। साथ ही एक साल का इंटरर्नशीप कार्यक्रम अनिवार्य रूप से मांगा गया है।
यंग प्रोफेशनल की भर्ती
- बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/ मैकेनिकल / कृषि इंजीनियरिंग) स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण
- आवश्यक अनुभव छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम (वर्ष 2022) अंतर्गत इंटर्नशीप पूर्ण किया गया हो।
मासिक मानदेय
- 15,000 + प्रदर्शन के आधार पर इंसेंटिव

Facebook



