MP Weather News IBC24
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर और खरगोन समेत आठ जिलों में अगले 16 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौनसून की विदाई का समय हो चुका है। पर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर और खरगोन समेत आठ जिलों में अगले 16 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश राज्य के ऊपर से गुज़र रही मानसून रेखा के कारण हो रही है और इसका असर अगले तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के आठ जिलों- बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की आशंका जताई है, जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर जैसे 50 से अधिक जिलों में आंधी, तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
MP Weather News: मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की रेखा अभी भी मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने भी यह चेतावनी दी है कि, लोकल सिस्टम के सक्रिय होने से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में शुक्रवार को छतरपुर के खजुराहो और बड़वानी के सेंधवा में तेज बारिश का दौर रहा। एबी रोड स्थित बिजासन घाट क्षेत्र में डेढ़ घंटा मूसलाधार पानी गिरा।
अब तक 117 प्रतिशत बारिश हो चुकी
प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच, जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है। इधर, कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक सामान्य बारिश से 17 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है।