MP Weather News: अगले 16 घंटों में प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल!.. आप भी पढ़ लें मौसम विभाग की ये चेतावनी

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर और खरगोन समेत आठ जिलों में अगले 16 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 08:33 AM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 11:03 AM IST

MP Weather News IBC24

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी
  • आज कुछ जिलों में हो सकती है तेज बारिश
  • मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर और खरगोन समेत आठ जिलों में अगले 16 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौनसून की विदाई का समय हो चुका है। पर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में आज जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर और खरगोन समेत आठ जिलों में अगले 16 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

मौसम विभाग की मानें तो यह बारिश राज्य के ऊपर से गुज़र रही मानसून रेखा के कारण हो रही है और इसका असर अगले तीन-चार दिनों तक बना रह सकता है।

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के आठ जिलों- बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की आशंका जताई है, जहां यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, सागर, शहडोल, ग्वालियर जैसे 50 से अधिक जिलों में आंधी, तेज हवा और बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।

MP Weather News: मौसम विभाग ने बताया कि मानसून की रेखा अभी भी मध्य प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने भी यह चेतावनी दी है कि,  लोकल सिस्टम के सक्रिय होने से कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में शुक्रवार को छतरपुर के खजुराहो और बड़वानी के सेंधवा में तेज बारिश का दौर रहा। एबी रोड स्थित बिजासन घाट क्षेत्र में डेढ़ घंटा मूसलाधार पानी गिरा।

अब तक 117 प्रतिशत बारिश हो चुकी

प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 43.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 7.5 इंच ज्यादा है। गुना में सबसे ज्यादा 65 इंच, जबकि खरगोन में सबसे कम 26.2 इंच बारिश हुई है। इधर, कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, अब तक सामान्य बारिश से 17 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। वैज्ञानिकों का मानना है कि आखिरी सप्ताह में पूरे प्रदेश में तेज बारिश का एक और दौर शुरू हो सकता है।

Read More: Amit Shah in Bastar Dussehra: बस्तर दशहरा में इस बार लाल आतंक का दहन!.. मशहूर पारंपरिक आयोजन में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, लिखा, ‘उत्सुक हूँ’..

Read also: Singer Zubeen Garg Passed Away: मशहूर सिंगर का 52 साल की उम्र में निधन, प्रशसंकों में दौड़ी शोक की लहर, कई जगह आयोजित की गई श्रद्धांजलि सभा

क्या मध्यप्रदेश में अभी भी मानसून सक्रिय है?

हाँ, मानसून की रेखा अभी भी प्रदेश के ऊपर से गुजर रही है, जिससे बारिश जारी है।

किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है?

बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश की संभावना है।

क्या पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है?

हाँ, लगभग 50 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर आदि शामिल हैं।