Today Heavy Rainfall Alert: उत्तर भारत में आज होगी ‘क़यामत की बारिश’.. IMD ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें, बताया किन जगहों पर बाढ़ ख़तरा..

सी तरह 30 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान उत्तराखंड, 30 अगस्त को पंजाब, 1 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की सम्भावना जताई गई है।

  •  
  • Publish Date - August 30, 2025 / 10:15 AM IST,
    Updated On - August 30, 2025 / 10:18 AM IST

Today Heavy Rainfall Alert || image- IBC24 News FILE

HIGHLIGHTS
  • IMD ने जारी की सेटेलाइट तस्वीरें
  • जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बाढ़ का अलर्ट
  • 2 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

Today Heavy Rainfall Alert: नई दिल्ली: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू कश्मीर समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में आज भारी बारिश की आशंका जाहिर की है। (आईएमडी) ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय उपग्रह-3डी रिपीट (इनसैट 3डीआर) इन्फ्रा-रेड इमेजरी पश्चिम जम्मू और कश्मीर पर बादलों के घनेपन और तेज बारिश की संभावनाओं को दिखा रही है।

READ MORE: Jammu Landslide Today: फिर से लैंडस्लाइड की घटना.. एक ही परिवार के 7 लोगों की दबकर दर्दनाक मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या

IMD ने शेयर की सेटेलाइट तस्वीर

बादलों का यह संवहन उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश , राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, असम, मेघालय, मिजोरम, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी देखा जा सकता है। आईएमडी ने उपग्रह की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, “इनसैट 3डीआर सैटेलाइट इन्फ्रा-रेड इमेजरी पश्चिम जम्मू और कश्मीर, दक्षिण-पूर्व उत्तराखंड , पूर्वी उत्तर प्रदेश , राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी असम, मेघालय, मिजोरम, उत्तरी तटीय ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में तीव्र से बहुत तीव्र संवहन दिखाती है।”

जानें किन राज्यों में बाढ़ का ख़तरा

आईएमडी ने एक्स पर लिखा, ” पूर्वी जम्मू और कश्मीर , उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी बिहार, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, गंगीय पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप क्षेत्र में मध्यम से तीव्र संवहन।”

Today Heavy Rainfall Alert: आईएमडी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भारी बारिश के बीच आपदाओं से जूझ रहे हैं। अगले सात दिनों के दौरान उत्तराखंड , पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है।

30 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर , हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 31 अगस्त और 1 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान में, 1 और 2 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 30-31 अगस्त के दौरान हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

READ ALSO: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के 10 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Today Heavy Rainfall Alert: इसी तरह 30 अगस्त से 2 सितंबर के दौरान उत्तराखंड, 30 अगस्त को पंजाब, 1 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की सम्भावना जताई गई है। आईएमडी ने कहा कि शनिवार सुबह 11:20 बजे तक हिमाचल प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, शिमला और सिरमौर जिलों और उत्तराखंड के अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पौडी गढ़वाल, नैनीताल, टेहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ जिलों के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

प्रश्न 1: आज किन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है?

उत्तर: जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी है।

प्रश्न 2: IMD ने किस सैटेलाइट से बारिश की जानकारी साझा की है?

उत्तर: IMD ने INSAAT 3DR इन्फ्रा-रेड सैटेलाइट इमेजरी से बारिश की संभावना दिखाई है।

प्रश्न 3: किन जिलों में बाढ़ का सबसे ज्यादा खतरा है?

उत्तर: हिमाचल के चंबा, कांगड़ा, मंडी और उत्तराखंड के चमोली, देहरादून, पिथौरागढ़ आदि जिलों में बाढ़ का खतरा है।