Today Weather Update: आज फिर बदला मौसम का मिजाज, 29 जिलों आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Today Weather Update: आज फिर बदला मौसम का मिजाज, 29 जिलों आंधी के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - June 4, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - June 4, 2025 / 03:54 PM IST
Today Weather Update/Image Credit: IBC24 File

Today Weather Update/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • राजस्थान में दो दिनों से भारी बारिश का सिलसिला जारी, गर्मी से राहत
  • 4 जून को 29 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावना
  • जयपुर, बीकानेर सहित 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, 23 जिलों में येलो अलर्ट

जयपुर: Today Weather Update देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है। कई इलाकों में भीषण गर्मी और उमस की वजह से लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं बात करें राजस्थान की तो यहां पश्चिमी विक्षोम दो दिन पहले से ही एक्टिव हो चुकी है। जिसकी वजह से यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पूरे प्रदेश में पिछले दो दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट जाई है।

Read More: UP Road Accident: दर्दनाक हादसा…मैडम की रफ्तार बनी मौत की वजह, कई लोगों को रौंदते हुए दुकानों में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 की मौत 2 घायल 

Today Weather Update मौसम विभाग ने आज भी प्रदेशभर में आंधी और बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो आगामी दो दिन और बारिश और अंधड़ का दौर रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज 4 जून को 29 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

Read More: Raipur Crime News: रायपुर में राइस मिलर के मुंशी के साथ लूट, रकम लेकर फरार हुए आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे 

जानिए किन-किन जिलों में होने वाली है बारिश

मौसम विभाग ने आज जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बीकानेर और सीकर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चूरू, नागौर, अजमेर, धौलपुर, करौली, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, नागौर और पाली जिले में येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में बारिश कब तक चलेगी?

राजस्थान में बारिश का यह दौर आगामी दो दिन, यानी 4 और 5 जून तक जारी रह सकता है, मौसम विभाग ने तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई है।

बारिश से किन जिलों में ज्यादा असर पड़ेगा?

"बारिश अलर्ट" के अनुसार जयपुर, बीकानेर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक और सीकर में सबसे ज्यादा असर हो सकता है, यहां ऑरेंज अलर्ट जारी है।

क्या "बारिश अलर्ट" में स्कूल या ऑफिस बंद होंगे?

फिलहाल ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन भारी बारिश और तेज हवाओं के मद्देनज़र स्थानीय प्रशासन निर्णय ले सकता है।