‘इंडिया’ गठबंधन के नेता रक्षाबंधन के बाद बिहार में जनसभाएं करेंगे

‘इंडिया’ गठबंधन के नेता रक्षाबंधन के बाद बिहार में जनसभाएं करेंगे

  •  
  • Publish Date - July 30, 2025 / 10:51 PM IST,
    Updated On - July 30, 2025 / 10:51 PM IST

पटना, 30 जुलाई (भाषा) बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने जनसंपर्क कार्यक्रम की बुधवार को घोषणा की जिसमें राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत ‘‘राष्ट्रीय स्तर’’ के नेता अगस्त के दूसरे सप्ताह से जनसभाएं करेंगे।

आगामी चुनाव के लिए गठबंधन की समन्वय समिति के प्रमुख यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यादव ने कहा, ‘‘आज ‘इंडिया’ गठबंधन की समन्वय समिति की बैठक हुई। यह निर्णय लिया गया कि रक्षाबंधन के बाद, सभी घटक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता पूरे राज्य में यात्राएं निकालेंगे और सभी नौ संभागों में रैलियां करेंगे।’’

रक्षाबंधन नौ अगस्त को है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं स्वयं सड़कों पर उतरूंगा और मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे मुद्दे उठाऊंगा, जिससे लोगों के मताधिकार छिनने का खतरा है, राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है, जहां पिछले 10 दिन में 100 हत्याएं हो चुकी हैं।’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी हमारे जनसंपर्क कार्यक्रम को गति देने के लिए हमारे साथ होंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से उनके संपर्क में हूं। हम उचित समय पर विस्तृत कार्यक्रम साझा करेंगे।’’

उन्होंने दावा किया, ‘‘राज्य की जनता नीतीश कुमार सरकार से पूरी तरह तंग आ चुकी है और वह बदलाव चाहती है।’’

भाषा

देवेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल