मासूम बच्चों को स्कूल में बंद कर लगाया था ताला, आरोपी शिक्षक पर होगी कार्रवाई… जांच शुरू

मासूम बच्चों को स्कूल में बंद कर लगाया था ताला, आरोपी शिक्षक पर होगी कार्रवाई... जांच शुरू

  •  
  • Publish Date - September 4, 2021 / 09:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

school teacher

डोंगरगढ़। school teacher : मासूम बच्चों को स्कूल में बंद कर बाहर से ताला लगाने के मामले में शिक्षक पर जल्द ही गाज गिर सकती है….आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग के लिए परिजनों ने शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है..।

ये भी पढ़ें: निशानेबाज नरवाल और शटलर भगत के स्वर्ण पदकों से भारत तालिका में 26वें स्थान पर

school teacher : दरअसल, कुछ दिनों पहले छुरिया विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और बच्चों को फटकार लगाने लगा…इसके बाद शिक्षक ने इंसानियत की हद ही पार कर दी….स्कूल में भूखे-प्यासे बच्चों को कमरे में बंद कर ताला लगा दिया और खुद कहीं चला गया…

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में किशोरी से सामूहिक बलात्कार, दो आरोपी गिरफ्तार

कहीं शाम तक जाकर स्कूल का ताला परिजनों ने खुलवाया और सारी जानकारी विभाग तक पहुंचाई….जिसके बाद विभाग ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू की है।