रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद बैंक निफ्टी अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - June 6, 2025 / 06:01 PM IST,
    Updated On - June 6, 2025 / 06:01 PM IST

नयी दिल्ली, छह जून (भाषा) नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की भारी कटौती करने के रिजर्व बैंक के निर्णय के बाद शुक्रवार को निफ्टी बैंक सूचकांक 1.47 प्रतिशत उछलकर अपने अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

निफ्टी बैंक सूचकांक 817.55 अंक यानी 1.47 प्रतिशत उछलकर 56,578.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 934.15 अंक बढ़कर 56,695 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

रिजर्व बैंक की सीआरआर कटौती से अर्थव्यवस्था के उत्पादक क्षेत्रों को ऋण देने के लिए बैंकिंग प्रणाली में 2.5 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त नकदी उपलब्ध होगी।

सीआरआर 29 नवंबर, 2025 को समाप्त होने वाली चार समान किस्तों में कटौती के साथ घटकर तीन प्रतिशत रह जाएगा। इसका मतलब है कि वाणिज्यिक बैंकों को आरबीआई के पास तरल नकदी के रूप में तीन प्रतिशत का निचला स्तर ही बनाए रखना होगा, जिससे उन्हें उधार देने के लिए अधिक धनराशि मिल सकेगी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम