Gold Price will increase in New Year 2023
नयी दिल्लीः Gold and Silver Price Latest Update विदेशों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 107 रुपये बढ़कर 54,222 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 120 रुपये के नुकसान के साथ 68,001 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
Read More : नशे में हुड़दंग मचा रहा था आरक्षक, वीडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिए जांच के आदेश
Gold and Silver Price Latest Update एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा, ‘घरेलू बाजार में सोने की कीमत को कमजोर रुपये से समर्थन मिला। एशियाई कारोबार में कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोने की कीमतों में तेजी रही।’
Read More : टेस्ट सीरीज के बीच ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास ऐलान, इस देश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,783.80 डॉलर प्रति औंस पर था। जबकि चांदी गिरावट के साथ 23.07 डॉलर प्रति औंस पर रही। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘गिरावट के बाद सोने की कीमत में स्थिरता है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर के मामले में आक्रामक रुख के संकेत के साथ इसमें साप्ताहिक आधार पर गिरावट आ सकती है…।’’