LPG ग्राहकों के  लिए खुशखबरी, अब सिर्फ एक मिसकॉल से घर पहुंचेगी सिलेंडर, सेव कर लिजिए ये नबंर…

lPG ग्राहकों के  लिए खुशखबरी, अब सिर्फ एक मिसकॉल से घर पहुंचेगी सिलेंडर।Good news for Indian customers,cylinder will reach home with a miscall

  •  
  • Publish Date - December 12, 2021 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली: cylinder will reach home with a miscall गैस खत्म हो जाने के बाद सिलेंडर की बुकिंग के लिए उपभोक्ताओं के काफी जद्दोजहद करना पड़ता है। गैस एजेंसी में जाकर घंटो लाइन में लगना पड़ता है। फिर भी कई बार बुकिंग नहीं हो पाती है। लिहाजा कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब इंडियन ऑयल की इंडेन गैस कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इंडेन ने अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल, Whatsapp के जरिए सिलेंडर बुक कराने की सुविधा दी है।

Read more :  शादी के लाल जोड़े में शहीद पति को विदाई देने पहुंची लांस नायक विवेक कुमार की पत्नी, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

इस नंबर पर देना होगा मिस्ड कॉल
cylinder will reach home with a miscall एलपीजी ग्राहक सिलेंडर भराने को लेकर देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल 8454955555 इस नंबर पर करके अपना सिलेंडर बुक करा सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को बुकिंग के लिए कॉल करने में जो समय लगता था, उसकी बचत होगी।

Read more : हेलीकॉप्टर हादसा, पंचतत्व में विलीन हुए जितेंद्र वर्मा.. सीएम ने परिवार को 1 करोड़ और पत्नी को नौकरी देने का किया ऐलान.. बलिदानी के नाम पर होगा स्कूल

वॉट्सऐप से भी सिलेंडर होगा बुक
इसके अलावा सिलेंडर बुक एक मैसेज के जरिए भी किया जा सकता है। इसके लिए सभी गैस कंपनियों की तरफ से नंबर जारी किया गया है। आपको केवल REFILL टाइप कर 7588888824 नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज करना है। इसके बाद कंपनी की ओर सिलेंडर बुकिंग के संबंध में जानकारी के लिए संपर्क साधा जाएगा।

Read more :  Petrol Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई रेट की जारी.. यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है डीजल 

बता दें कि ये नंबर केवल इंडेन गैस के ग्राहकों के लिए है। अन्य कंपनी के लिए ये नबंर लागू नहीं होगा। इंडियन ऑयल के इस फैसले के बाद देश के उन ग्राहकों को लाभ मिलेगा जो उम्र दराज है। इसके साथ ही अन्य ग्राहकों को भी कंपनी के इस फैसले के बाद सिलेंडर बुकिंग में राहत मिलने की उम्मीद है।