IPO GMP: महीने का आखिरी मौका!, खुला नया IPO, जानिए प्राइस बैंड से लेकर सब्सक्रिप्शन तक की पूरी जानकारी

IPO GMP: महीने का आखिरी मौका!, खुला नया IPO, जानिए प्राइस बैंड से लेकर सब्सक्रिप्शन तक की पूरी जानकारी

  •  
  • Publish Date - April 24, 2025 / 08:00 PM IST,
    Updated On - April 24, 2025 / 08:00 PM IST

(IPO GMP, Image Source: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • अप्रैल 2025 का आखिरी IPO है टैंकअप इंजीनियर्स का।
  • IPO का प्राइस बैंड 133-140 रुपये और लॉट साइज 1000 शेयर।
  • शेयरों का आवंटन 28 अप्रैल को और लिस्टिंग 30 अप्रैल को होगी।

IPO GMP: टैंकअप इंजीनियर्स का IPO 23 अप्रैल 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और यह अप्रैल महीने का आखिरी IPO है। हाल के दिनों में IPO बाजार कुछ शांत रहा है, लेकिन इस कंपनी ने निवेशकों का ध्यान खींचा है। यह कंपनी कृषि, खनन, निर्माण, लॉजिस्टिक्स, वायु परिवहन, रक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए टैंक बनाती है। IPO से पहले कंपनी ने तीन एंकर निवेशकों से 5.39 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।

एंकर निवेशकों से मिला भरोसा

टैंकअप इंजीनियर्स ने एंकर बुक के तहत भारत वेंचर अवसर फंड, शांशी फंड-1 और फिनएवेन्यू ग्रोथ फंड को 140 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3.85 लाख शेयर जारी किए है। यह IPO कुल 19.53 करोड़ रुपये का है। हालांकि ग्रे मार्केट में तक कंपनी के शेयर को लेकर कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली है, लेकिन निवेशकों की रूचि बनी हुई है।

कीमत, लॉट साइज और लिस्टिंग डेट

इस IPO में निवेश की आखिरी तारीख 25 अप्रैल है। प्राइस बैंड 133 और 140 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। न्यूनतम निवेश के लिए 1000 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है। IPO का 50% हिस्सा पात्र संस्थागत निवेशकों, 15% उच्च निवेशकों और 35% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। शेयर का आवंटन 28 अप्रैल को होगा और 30 अप्रैल को ये NSE SME पर लिस्ट होगा।

फंड का इस्तेमाल और रजिस्ट्रार

IPO से कुल 13.95 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका अंकित मूल्य 10 रुपये है। कंपनी इस पैसे का उपयोग 3.5 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने, 10 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल और बाकी राशि को कॉर्पोरेट जरूरतों में करेगी। इस IPO का रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

टैंकअप इंजीनियर्स का IPO कब खुला और कब बंद होगा?

IPO 23 अप्रैल 2025 को खुला और 25 अप्रैल 2025 को बंद होगा।

टैंकअप इंजीनियर्स का प्राइस बैंड और लॉट साइज क्या है?

प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर का है।

यह शेयर NSE SME पर कब लिस्ट होगा?

शेयर 30 अप्रैल 2025 को NSE SME पर लिस्ट होंगे।