Publish Date - March 4, 2025 / 08:34 AM IST,
Updated On - March 4, 2025 / 08:34 AM IST
Petrol Diesel Price 27 September 2025: 80 रुपए से नीचे आया पेट्रोल का रेट / Image: File
HIGHLIGHTS
पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए की कमी
कुछ शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से नीचे
डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं
रायपुर: Petrol Price News Today महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर से वैट घटाने का फैसला किया है। सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल के दाम में कमी आई है, जो आम जनता के लिए होली की सौगात से कम नहीं है। बात करें डीजल की कीमतों की तो इसमें फिलहाल किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है।
Petrol Price News Today मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार ने कल अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आम जनता के लिए कई बड़े ऐलान किए। वहीं, इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पर से 1 रुपए वैट कम करने का भी ऐलान किया है। ओपी चौधरी के ऐलान के बाद प्रदेश में पेट्रोल का रेट 1 रुपए कम हो गया है।
फिलहाल की बात करें, तो छत्तीसगढ़ राज्य के तमाम शहरों में पेट्रोल की कीमत (Petrol Rate In Chhatisgarh) 100 रुपए के पार चल रह ही है। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल 100.45 रुपए का बिक रहा है, तो राजनांदगांव में ये 100.85 रुपए प्रति लीटर है। सरकार द्वारा बजट में किए गए ऐलान के बाद अब ये 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा और कई शहरों में इसकी कीमत 100 रुपए से नीचे आ जाएगी।
छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल की मौजूदा कीमत की बात करें, तो बस्तर में 3 मार्च को पेट्रोल की कीमत 102.11 रुपए प्रति लीटर, बालोदबाजार में 101.18 रुपए प्रति लीटर, बीजापुर में 101.25 रुपए प्रति लीटर और बिलासपुर में 101.25 रुपए प्रति लीटर थी। इसके अलावा दंतेवाड़ा में ये 102.09 रुपए प्रति लीटर, धमतरी में 100.77 रुपए प्रति लीटर, दुर्ग में 100.80 रुपए प्रति लीटर और जशपुर में 101.93 रुपए प्रति लीटर थी।
पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए की कमी से आम जनता को किस तरह का फायदा होगा?
पेट्रोल पर वैट घटाने से पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए की कमी आएगी, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी। अब कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से नीचे बिकेगा।
क्या डीजल की कीमतों में भी कोई राहत मिली है?
वर्तमान में डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केवल पेट्रोल पर वैट घटाया गया है।
पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए की कमी कब से लागू होगी?
पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला 3 मार्च से प्रभावी हुआ है, और इसके बाद पेट्रोल की कीमतों में 1 रुपए की कमी आ गई है।
छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में पेट्रोल की कीमतें क्या हैं?
छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए से ऊपर चल रही थीं, जैसे रायपुर में 100.45 रुपए, राजनांदगांव में 100.85 रुपए, और बस्तर में 102.11 रुपए प्रति लीटर हैं।
क्या पेट्रोल की कीमतों में इस कमी से राज्य सरकार पर कोई असर पड़ेगा?
पेट्रोल पर वैट घटाने से राज्य सरकार को कुछ राजस्व की कमी हो सकती है, लेकिन इसका उद्देश्य आम जनता को राहत प्रदान करना है।