झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4,296.62 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश

झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4,296.62 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट किया पेश

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 12:05 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 12:05 PM IST

रांची, 22 अगस्त (भाषा) झारखंड सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में 4,296.62 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट शुक्रवार को पेश किया।

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने चालू वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश किया।

मांगों पर चर्चा 25 अगस्त को होनी है।

चालू वित्त वर्ष के लिए अनुपूरक मांगें पहले चार अगस्त को पेश की जानी थीं, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के कारण इन्हें पेश नहीं किया जा सका। चार अगस्त को ही शिबू सोरेन का निधन हो गया था।

इससे पहले मार्च में किशोर ने राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया था।

भाषा निहारिका

निहारिका