Reported By: dhiraj dubay
,Korba News, image source: ibc24
कोरबा: Korba News, कोरबा में यातायात विभाग में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर यह कार्रवाई की है। आरोपी आरक्षक वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पवन चंद्रा से उसकी जान-पहचान थी। महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मी ने उसके साथ गलत नीयत से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी पुलिसकर्मी पवन चंद्रा भी शादीशुदा है और उसके बच्चे हैं। जो वर्तमान में पुलिस लाइन में रहते हैं। वह जिले के कई थाना-चौकी में अपनी सेवाएं दे चुका है और फिलहाल यातायात विभाग में पदस्थ था।
Korba News, बताया जा रहा है कि आरोपी बाराद्वार के ठठारी का रहने वाला है। मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस की पकड़ से बाहर है और फरार हो गया है। सीएसपी भूषण एक्का ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।