Raipur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बिलासपुर: FIR Against KK Srivastava: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी KK श्रीवास्तव की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, KK श्रीवास्तव के खिलाफ के और FIR दर्ज करवाई गई है। इस बार KK श्रीवास्तव पर पार्टनर के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में FIR दर्ज करवाई गई है। KK श्रीवास्तव के पार्टनर की पत्नी ने यह FIR दर्ज करवाई है।
FIR Against KK Srivastava: मिली जानकारी के अनुसार, KK श्रीवास्तव ने अपने पार्टनर के साथ 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। पार्टनरशिप में अमलताश कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन KK श्रीवास्तव ने मृत पार्टनर के आश्रितों को लाभ की राशि नहीं दी। बंधक जमीन के बदले पार्टनर को पैसे नहीं दिए गए। इसके बाद KK श्रीवास्तव के पार्टनर की पत्नी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।