FIR Against KK Srivastava: पूर्व CM भूपेश बघेल के करीबी KK श्रीवास्तव पर एक और FIR, मृत पार्टनर की पत्नी ने लगाया धोखाधड़ी आरोप

FIR Against KK Srivastava: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी KK श्रीवास्तव के खिलाफ के और FIR दर्ज करवाई गई है।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 12:00 PM IST

Raipur Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • KK श्रीवास्तव की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है।
  • KK श्रीवास्तव के खिलाफ के और FIR दर्ज करवाई गई है।
  • KK श्रीवास्तव के पार्टनर की पत्नी ने यह FIR दर्ज करवाई है।

बिलासपुर: FIR Against KK Srivastava: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी KK श्रीवास्तव की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि, KK श्रीवास्तव के खिलाफ के और FIR दर्ज करवाई गई है। इस बार KK श्रीवास्तव पर पार्टनर के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में FIR दर्ज करवाई गई है। KK श्रीवास्तव के पार्टनर की पत्नी ने यह FIR दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़ें: Ghazipur News: गंगा में मिला रहस्यमयी तैरता पत्थर, लोगों ने माना भगवान श्रीराम का चमत्कार, फिर महिलाओं ने शुरू की पूजा-पाठ

KK श्रीवास्तव पर एक और FIR

FIR Against KK Srivastava: मिली जानकारी के अनुसार, KK श्रीवास्तव ने अपने पार्टनर के साथ 8 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी। पार्टनरशिप में अमलताश कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन KK श्रीवास्तव ने मृत पार्टनर के आश्रितों को लाभ की राशि नहीं दी। बंधक जमीन के बदले पार्टनर को पैसे नहीं दिए गए। इसके बाद KK श्रीवास्तव के पार्टनर की पत्नी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई है। पुलिस की टीम ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है।