Wadrafnagar Murder Case: भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या, सिर धड़ से अलग कर गड्ढे में दफनाया, इस बात पर मजाक करना पड़ा भारी

Wadrafnagar Murder Case: भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या, सिर धड़ से अलग कर गड्ढे में दफनाया, इस बात पर मजाक करना पड़ा भारी

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 02:27 PM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 02:27 PM IST

Wadrafnagar Murder Case/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात,
  • शराब के नशे में भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या,
  • सिर धड़ से अलग कर गड्ढे में दफनाया,

वाड्रफनगर/देवेश दुबे: Wadrafnagar News: बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही सगे चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को छुपाने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीणों की सतर्कता से राज़ खुल गया। Wadrafnagar Murder Case

Read More : भूत भगाने के नाम पर बच्ची को तांत्रिक ने मार डाला, मासूम को डंडों से पीटा… फिर गर्म छड़ से दागा, तंत्र-मंत्र के नाम पर हैवानियत की सारी हदें पार

Wadrafnagar Murder Case:  जानकारी के अनुसार आरोपी संतोष खैरवार ने अपने चाचा मंगरु राम की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मजाक-मजाक में हुई एक बात ने विवाद का रूप ले लिया। मंगरु राम ने हंसी-ठिठोली में कहा था कि वह 80 साल तक जिएगा और उसके बाद भी अगर कोई उसे मारेगा तो वह फिर जीवित हो जाएगा। इसी बात पर दोनों में बहस बढ़ गई और शराब के नशे में संतोष ने हैवानियत की हदें पार कर दीं।हत्या के बाद आरोपी ने चाचा का सिर धड़ से अलग कर दिया शरीर को सीने से पेट तक फाड़ डाला और चेहरे को जलती लकड़ियों से जला भी दिया। वारदात छुपाने के लिए आरोपी ने शव को घर के पास ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

Read More : एकलव्य छात्रावास में फैला वायरल बुखार, दो दर्जन से अधिक छात्राएं बीमार, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

Wadrafnagar Murder Case:  सुबह जब ग्रामीणों ने घर के पास ताज़ा खुदी मिट्टी और घसीटने के निशान देखे तो उन्हें शक हुआ। मिट्टी हटाने पर एक हाथ दिखाई दिया, जिसे मृतक के बेटे जीतलाल ने अपने पिता का हाथ बताकर पहचान लिया। इसके बाद गांव वालों ने संतोष से पूछताछ की। पहले तो वह गाली-गलौज करता रहा, लेकिन दबाव बढ़ने पर उसने शराब के नशे में हत्या करने की बात कबूल कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को गड्ढे से बरामद किया। पंचनामा कार्यवाही के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।