छत्तीसगढ़ के 160 से अधिक गांवों में ‘अंधेरा कायम’, आंधी-तूफान के चलते कई जगहों पर टूटे बिजली के तार

छत्तीसगढ़ के 160 से अधिक गांवों में 'अंधेरा कायम'! Blackout in More than 160 Village of Chhattisgarh due to Heavy Storm

  •  
  • Publish Date - May 24, 2022 / 12:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

मनेंद्रगढ़: Blackout in 160 Village  छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार मौसम में देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई दिनों से तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि मनेंद्रगढ़ जिले भरतपुर ब्लाक 84 गांव और कवर्धा के 80 गांवों में ब्लैक आउट हो गया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More: DKS अस्पताल का एचओडी गिरफ्तार, नर्स के साथ करता था अश्लील हरकत… 

160 से अधिक गांवों में ‘अंधेरा कायम’

Blackout in 160 Village  मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा में तेज हवाओं के चलते जिले के कई गांवों में बिजली के तार टूट गए हैं, जिसके चलते 80 से अधिक गांवों में अंधेरा छा गया है। हालांकि बिजली विभाग की टीम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी हुई है।

Read More: रायपुर में एक और चाकूबाजी, युवक को उतारा मौत के घाट, चोरी के मोबाइल बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद

6 घंटे से ब्लैक आउट

वहीं, भारतपुर ब्लॉक के 84 गांवों में ब्लैक आउट हो गया है। बताया जा रहा है कि इलाके के 84 गांव पिछले 6 घंटे से अंधेरे में डूबे हुए हैं। तेज आंधी तूफान के चलते इलाके के गांवों में ब्लैक आउट हुआहै। वहीं, कई स्थानों में पेड़ भी टूटकर गिर गए हैं।

Read More: निशाने पर ‘क्षत्रपों’ के ‘किले’…कांग्रेस का ’70’ वाला फॉर्मूला…कांग्रेस 6 महीने पहले करेगी प्रत्याशियों का ऐलान

9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों में अगले कुछ घंटे के भीतर तेज अंधड़ चलने की चेतवानी जारी की है। ये अलर्ट सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों के लिए जारी किया गया है।

Read More: पीने के पानी के लिए जद्दोजहद, आज भी कुएं से गंदा पानी भरने को मजबूर यहां के लोग, हवा से पानी बनाने की मशीन भी दे गई जवाब