PM modi vs cm bhupesh baghel :
PM modi vs cm bhupesh baghel : रायपुर। छत्तीसगढ़ के सत्ता संग्राम में दिग्गज मैदान में अभी से कूद गए हैं… PM मोदी आज रायपुर पहुंचे.. केंद्र की ओर से कई सौगात दीं.. तो साथ ही कई मुद्दों पर भूपेश सरकार को भी घेरा…जिस तरह से बीजेपी ने कांग्रेस के साथ चुनावी जंग में अभी से PM मोदी को उतार दिया है..तो छत्तीसगढ़ में ब्रांड मोदी Vs कका छत्तीसगढ़िया की लड़ाई दिख रही है… आज के संबोधन से साफ है कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। जबकि कांग्रेस ये पहले ही साफ कर चुकी है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पार्टी का चेहरा होंगे। यानी छत्तीसगढ़ की चुनावी बिसात पर ब्रांड मोदी Vs कका छत्तीसगढ़िया का रोमांचक मुकाबला होने वाला है।
चुनाव की घड़ी है… बदलाव का नारा है.. मोर्चे पर खुद PM मोदी आ डटे हैं… और छत्तीसगढ़ में बीजेपी के लिए चुनावी शंखनाद कर दिया… सियासत की चुनौती बड़ी है.. इसलिए PM मोदी ने हमले भी जोरदार किए… धान, करप्शन और शराबबंदी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस और भूपेश सरकार को घेर लिया। PM मोदी ने कांग्रेस को जिस तरह से घेरा है…कांग्रेसी उनके हर आरोप पर जवाब भी दे रहे हैं। इधर, PM मोदी के दौरे से बीजेपी नेता बेहद उत्साहित हैं…और राज्य और केंद्र में सरकार बनाने का दम भर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सत्ता संग्राम में विजय पाने के लिए बीजेपी को जबर प्रदर्शन करना होगा… क्योंकि मुकाबला कड़ा है.. जितना देश – दुनिया में ब्रांड मोदी की चर्चा है.. तो उतना ही प्रदेश में कका छत्तीसगढ़िया ने दम दिखाया है। बीजेपी की सारी उम्मीदें केंद्र की उपलब्धियों और ब्रांड मोदी पर टिकी हैं.. तो कांग्रेस की भूपेश सरकार ने विकास योजनाओं के साथ छत्तीसगढ़िया संस्कृति और परंपराओं के प्रचार प्रसार का जो ताना-बाना बुना है.. उसने भी पहचान बनाई है.. अब ऐसे में ब्रांड मोदी आगे निकलेगा… या कका छत्तीसगढ़िया फिर सबको फेल कर देंगे। नतीजा जनता जनार्दन के हाथों में है।
ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24