CM Bhupesh super exclusive on IBC24
CM Bhupesh super exclusive on IBC24: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने IBC24 से बात करते हुए कहा है कि मोदी की कोई गारंटी नहीं है, गारंटी सिर्फ कांग्रेस सरकार की है और छत्तीसगढ़ की जनता का भूपेश पर भरोसा कायम है। यह बात सीएम भूपेश बघेल ने IBC24 के इडिटर इन चीफ रवि कांत मित्तल से बात करते हुए कही है। सीएम भूपेश में जहां एक और भाजपा के 15 साल की नाकामियां गिनाई वहीं अपनी सरकार की उपलब्धि भी बताई। इसके साथ ही सीएम ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा है। आइए देखते हैं आखिर सीएम ने और क्या कहा —