Reported By: Akash rao madne
,Durg Crime News / Image Source : IBC24
Durg Crime News दुर्ग : छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले से एक बार फिर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। रेलवे में गैंगमैन के रूप में कार्यरत राहुल कुमार राय ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 40 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी की और परिवार समेत फरार हो गया। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।
Durg Crime Newsमिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। गैंगमैन राहुल कुमार ने अलग-अलग विभागों से जुड़े लोगों को शेयर ट्रेडिंग का लालच देकर अपने झांसे में लिया। पहले लोगों को निवेश करवाने के बाद मासिक रिटर्न दिया, फिर अधिक रिटर्न का लोभ देकर और निवेश कराने का झांसा दिया। रेलवे में पदस्थ होने की वजह से अन्य कर्मचारियों ने आरोपी पर भरोसा कर लाखों रुपये का निवेश कर दिया। अधिक रिटर्न के लालच में कई रिटायर्ड कर्मचारियों ने भी अपनी जीवनभर की जमा पूंजी इसमें लगा दी।
Durg Crime News आरोपी राहुल कुमार राय के पास जब बड़ी राशि जमा हो गई, तब वह पूरे परिवार समेत फरार हो गया। ठगी का शिकार हुए लोगों ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आख़िरी बार रायपुर एयरपोर्ट पर देखा गया था। पुलिस ने फ़िलहाल अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।