Patthalgaon news: पकड़ा गया आरोपी लघु तिर्की.. इस भयानक वारदात को दिया था अंजाम

The accused who attacked the police arrested पकड़ा गया आरोपी लघु तिर्की.. इस भयानक वारदात को दिया था अंजाम

  •  
  • Publish Date - June 26, 2023 / 05:05 PM IST,
    Updated On - June 26, 2023 / 05:18 PM IST

Laghu Tirki, the accused who attacked the police arrested

पत्थलगांव। वारंट तामिल करने गई पुलिस टीम पर हमला करने वाला आरोपी लघु तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागबहार थाना क्षेत्र के कुकुरगांव में न्यायालय का वारंट तामील करने गई पुलिस की टीम पर अचानक आरोपी लघु तिर्की नामक आरोपी ने पत्थर से हमला कर दिया था। इस हमले में बागबबहार थाना में पदस्थ ASI जीवनाथ गिरी के सिर पर पत्थर लगने से वह घायल हो गए थे।

Read More: मंडी में डॉलर चना के दाम में जबरदस्त गिरावट, मूंग और टमाटर के दामों में तेजी, देखें आज के लेटेस्ट भाव 

आरोपी के इस हमले के बाद पुलिस टीम ने घायल ASI को तत्काल उपचार के लिए पत्थलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद कोतबा और बागबबहार थाने से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच कर तत्काल आरोपी लघु तिर्की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पत्थलगांव SDOP हरिश पाटिल ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। उसके विरुद्ध पुलिस टीम पर हमला करने का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इस आरोपी को पुलिस ने तत्काल जेल भेज दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें