Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Crime News | Image Source | IBC24
ग्वालियर: Gwalior Crime News: भितरवार में 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला को हथियारबंद 5 बदमाशों ने बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। घटना भितरवार थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5 की है।
Gwalior Crime News: बदमाशों ने देर रात घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया हाथ-पैर बांधे और घर में रखी नकदी एवं सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए। बदमाशों ने लूट से पहले बुजुर्ग महिला के कान में पहने टॉप्स (बाली) खींच लिए जिससे उनके कान में गंभीर चोट आई। महिला को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
Gwalior Crime News: 80 वर्षीय लक्ष्मी खटीक रात में घर पर अकेली थीं और सो रही थीं। रात लगभग 12 बजे किसी ने दरवाजा खटखटाया। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला पांच हथियारबंद बदमाश अंदर घुस आए। कुछ के चेहरे ढंके हुए थे तो कुछ के खुले। बदमाशों ने महिला की पिटाई कर तौलिए से हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद सिर पर बंदूक तानकर डराया-धमकाया। महिला के कान के टॉप्स और गहने लूटने के अलावा बदमाशों ने घर की तलाशी ली और 40 हजार रुपए नकद व बहू के जेवर भी लूट लिए। लूट के दौरान दो बदमाश महिला के पास खड़े रहे जबकि बाकी तीन पूरे घर की तलाशी लेते रहे।
Gwalior Crime News: घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला से बयान लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़िता के अनुसार उनके तीन बेटे हैं जो पास ही दूसरे मकान में रहते हैं। पुलिस का मानना है कि बदमाशों को इस बात की जानकारी पहले से थी और उन्होंने इसी आधार पर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।