Home » Chhattisgarh » Two killed in coal mine collapse in Korba, SECL management expressed ignorance about the matter
Korba Coal Mines Accident: कोरबा के माइंस में दफ़न हुई दो जिंदगियां.. कोयले की चोरी करने पहुंचे थे 3 लोग, अचानक ढह गया खदान का हिस्सा
सईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश कुमार ने कहा कि कंपनी की खनन गतिविधियों में कोई दुर्घटना नहीं हुई है और कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के खदान में अवैध रूप से घुसने और हताहत होने की जानकारी पुलिस से मिली है।
Publish Date - May 27, 2025 / 11:38 AM IST,
Updated On - May 27, 2025 / 11:40 AM IST
Two killed in coal mine collapse in Korba || Image- Vecteezy
HIGHLIGHTS
कोरबा कोयला खदान धंसने से 2 युवकों की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल
गरीबी के चलते कोयला चोरी करने घुसे थे पीड़ित, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
एसईसीएल ने दुर्घटना से इनकार करते हुए कहा - "अवैध घुसपैठ की घटना"
Two killed in coal mine collapse in Korba: कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अवैध रूप से कोयला चोरी करने खदान में घुसे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय विशाल यादव और 24 वर्षीय धन सिंह कंवर के रूप में हुई है। घायल 19 वर्षीय साहिल धनवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना तब हुई जब तीनों युवक सुबह-सुबह खदान में कोयला बीनने घुसे। अचानक हुए मिट्टी धंसने या किसी अन्य कारण से वे दब गए। विशाल और धन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साहिल किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण ये युवक खतरनाक खदान में कोयला चोरी करने मजबूर हुए।
Two killed in coal mine collapse in Korba: इस घटना ने एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल उठ रहे हैं कि कैसे बिना किसी रोक-टोक के लोग खदान में घुस जाते हैं? हादसे के बाद पुलिस ने मौका निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच जारी है।
वहीं, एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी सनीश कुमार ने कहा कि कंपनी की खनन गतिविधियों में कोई दुर्घटना नहीं हुई है और कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ स्थानीय लोगों के खदान में अवैध रूप से घुसने और हताहत होने की जानकारी पुलिस से मिली है।
❓ प्रश्न 1: कोरबा में कोयला खदान हादसा कैसे हुआ और कितने लोगों की मौत हुई?
यह हादसा एसईसीएल की गेवरा कोयला खदान में मंगलवार सुबह हुआ। तीन युवक अवैध रूप से कोयला चोरी करने के लिए खदान में घुसे थे। मिट्टी धंसने या किसी अन्य कारण से वे दब गए। इसमें दो युवकों—विशाल यादव (18) और धन सिंह कंवर (24) की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक साहिल धनवार (19) घायल हो गया।
❓ प्रश्न 2: क्या ये लोग एसईसीएल के कर्मचारी थे?
नहीं, मृतक और घायल युवक एसईसीएल के कर्मचारी नहीं थे। वे स्थानीय निवासी थे जो अवैध रूप से खदान में कोयला बीनने के लिए घुसे थे। एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, यह कंपनी की आधिकारिक खनन गतिविधि के दौरान नहीं हुआ, और कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ।
❓ प्रश्न 3: इस घटना के बाद क्या कार्रवाई की जा रही है?
पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच जारी है। इस हादसे ने एसईसीएल की सुरक्षा व्यवस्था और खदानों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि बिना रोक-टोक के घुसपैठ संभव हो पाई।