Reported By: Tehseen Zaidi
,CG Coal Levy Scam Case/Image Credit: IBC24
रायपुर: CG Coal Levy Scam Case: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित अवैध कोल लेवी वसूली मामले में ईओडब्ल्यू ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। नवनीत को रविवार को रिमांड कोर्ट में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया था जो सोमवार को रिमांड खत्म होने के बाद EOW की विशेष कोर्ट मे पेश किया गया। जहां कोर्ट ने आरोपी नवनीत तिवारी को 7 दिन यानी 21 जुलाई तक EOW को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।
CG Coal Levy Scam Case: ईओडब्ल्यू के मुताबिक नवनीत तिवारी रायगढ़ जिले में रहकर सूर्यकांत तिवारी के लिए अवैध कोल लेवी वसूली का काम करता था। साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद से ही आरोपी नवनीत तिवारी लगातार फरार चल रहा था। उसके खिलाफ कोर्ट ने स्थायी गिरफ्तारी वांरट भी जारी किया गया था। आरोपी नवनीत से पूछताछ में कोल कारोबार से जुड़े कई अन्य व्यक्तियों के नाम और पैसे के लेन-देन की जानकारी मिल सकती है।
CG Coal Levy Scam Case: गौरतलब है कि साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर कोल लेवी घोटाले को लेकर कई ठिकानों पर छापे की कार्रवाई की थी। इस दौरान मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी समेत कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। इसके बाद से ही नवनीत तिवारी भूमिगत हो गया था। अब उसकी गिरफ्तारी की गई है जिससे जांच और आगे बढ़ सकेगी। EOW के मुताबिक इस मामले में नवनीत तिवारी पर अवैध कोल लेवी की वसूली की योजना, वसूली करने से लेकर अवैध धनराशि लेकर निवेश में संलिप्त रहने का आरोप है। आपको बता दें कि, नवनीत तिवारी इस मामले के मुख्य आरोपी व वर्तमान में जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का भाई है।