Raipur Chakubaji News: कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद रायपुर में हत्या, पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को मारा चाकू, इलाके में सनसनी

Ads

Raipur Chakubaji News: कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद रायपुर में हत्या, पुलिस चेकिंग के दौरान युवक को मारा चाकू, इलाके में सनसनी

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 10:58 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 10:58 PM IST

Raipur Chakubaji News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • अज्ञात आरोपी ने युवक की जांघ पर चाकू से वार किया
  • इलाज के दौरान युवक की मौत
  • घटना के समय इलाके में चेकिंग चल रही थी

रायपुर: Raipur Chakubaji News छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए हाल ही में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू की गई थी। इसके बावजूद हत्या का मामला थमा नहीं है। इसी बीच हत्या का एक मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना समता कॉलोनी का है। मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दुर्गेश पुराने नशेड़ी थे। पुलिस के मुताबिक, अज्ञात आरोपी ने दुर्गेश की जांघ में चाकू मारा था, जिससे काफी ज्यादा खून बह गया। जिसके बाद आनन फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार दोपहर करीब चार बजे की बताई जा रही है। उस समय इलाके में पुलिस की सघन चेकिंग चल रही थी, इसके बावजूद हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मामला जर्द कर जांच शुरू कर दी है।

इन्हें भी पढ़े:-

घटना कहां हुई?

घटना रायपुर के समता कॉलोनी इलाके में हुई।

मृतक की पहचान किस रूप में हुई है?

मृतक की पहचान दुर्गेश साहू के रूप में हुई है।

आरोपी ने हमला कैसे किया?

आरोपी ने दुर्गेश की जांघ पर चाकू से वार किया, जिससे अत्यधिक खून बह गया।