Aadrsh School Raipur News: मोवा का आदर्श स्कूल फिर विवादों में.. मासूम बच्चों के हाथों से कलावा और माथे से टीका हटाने का आरोप, भारी हंगामा और नारेबाजी..

खबर लिखे जाने तक स्कूल में अभिभावकों और हिंदूवादी संगठन के नेताओं की नारेबाजी जारी थी।

  •  
  • Publish Date - September 26, 2025 / 01:13 PM IST,
    Updated On - September 26, 2025 / 01:14 PM IST

Aadrsh School Raipur News || IBC24 news 24

HIGHLIGHTS
  • आदर्श स्कूल में कलावा-तिलक पर विवाद
  • अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा
  • पुलिस पहुंची, स्कूल प्रबंधन को दी समझाइश

Aadrsh School Raipur News: रायपुर: शहर के मोवा स्थित आदर्श विद्यालय एक बार फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है। पिछली बार स्कूल में एक शिक्षक पर एक स्टूडेंट से छेड़छाड़ का आरोप लगा था तो वही इस बार स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के अभिभावकों ने एक और आरोप लगाया है।

जानकारी के मुताबिक़ स्कूल प्रबंधन स्कूली बच्चों के कलाइयों में कलावा और माथे पर टीके का विरोध कर रहा है। कई बच्चों ने अपने माता-पिता से शिकायत की है कि, स्कूल में उनके बच्चों के कलाई से कलावा हटाने की कोशिश की गई है। इसी तरह माथे पर टीका लगाने से भी बच्चों को मना किया जा रहा है।

Aadrsh School Raipur News: इसकी भनक जैसे ही कुछ हिंदूवादी संगठनों को लगी, वे स्कूल पहुँच गये। उन्हें अभिभावकों का साथ मिला और फिर हंगामा होने लगा। हंगामे और नारेबाजी की सूचना पाकर पंडरी पुलिस भी मौके पहुंची और फिर समझाइस दी। खबर लिखे जाने तक स्कूल में अभिभावकों का हंगामा जारी था।

यह भी पढ़ें: Bilaspur News: खेत में काम कर रहे पति-पत्नी के साथ हुआ दर्दनाक हादसा, व्यक्ति की हुई मौके पर मौत, महिला की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान.. रविवार को मोस्ट हाईवोल्टेज मुकाबला..