‘2014 के बाद से केंद्र नहीं देती प्रोत्साहन राशि.. हम देते है तो डालते है अड़ंगा’ सदन में भाजपा विधायकों ने घेरा तो सीएम भूपेश बघेल ने दिया करारा जवाब
Since 2014, the center does not give incentive money : छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के तीसरे दिन धान खरीदी का मुद्दा गरमाया।
cm bhupesh baghel
रायपुर : Since 2014, the center does not give incentive money : छत्तीसगढ़ विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के तीसरे दिन धान खरीदी का मुद्दा गरमाया। सत्र के दौरान भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने सवाल करते हुए पूछा कि, क्या केंद्र सरकार धान खरीदी के लिए प्रोत्साहन राशि देती है।
यह भी पढ़े : iPhone 13 पर बंपर डिस्काउंट, अब तक की सबसे कम कीमत पर मिलेगा मोबाइल, बस करना होगा ये काम
Since 2014, the center does not give incentive money : उनकी इस बात का जवाब देते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, केंद्र सरकार ने साल 2014 के बाद से ही राज्य को प्रोत्साहन राशि देना बंद कर दिया है। साथ ही, सीएम बघेल ने कहा कि, केंद्र सर्कार का कहना है जो भी राज्य धान खरीदी पर प्रोत्साहन राशि देगा हम उनका चावल नहीं खरीदेंगे।
यह भी पढ़े : अब ऑनलाइन फ्रॉड के नुकसान की होगी भरपाई, वापस मिलेंगे सभी पैसे, बस करना होगा ये काम

Facebook



