ओडिशा में कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 11:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भुवनेश्वर, 11 जनवरी (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,32,106 हो गई। वहीं, एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,892 हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी।

कोविड-19 के 244 नये मामले राज्य के 30 में से 24 जिलों में सामने आये। इनमें से 142 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से जबकि 102 मामले संक्रमितों के सम्पर्क में आये स्थानीय लोगों के हैं।

संबलपुर जिले में सबसे अधिक 37 नये मामले सामने आये। इसके बाद बाड़गढ़ में 23 और सुंदरगढ़ में 22 नये मामले सामने आये।

इस बीच झारसुगुडा जिला प्रशासन ने इस औद्योगिक नगर स्थित बरुंदवन कालोनी के एक हिस्से को एक निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया। यहां एक प्रशिक्षण कालेज की 11 लड़कियां कोविड-19 से संक्रमित पायी गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 1,892 हो गई।

ओडिशा में वर्तमान में 2,118 उपचराधीन मामले हैं जबकि 3,28,043 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए हैं।

भाषा. अमित पवनेश

पवनेश